ईएसआईसी ने जून महीने में 21.67 लाख नए सदस्य जोड़े

WhatsApp Channel Join Now
ईएसआईसी ने जून महीने में 21.67 लाख नए सदस्य जोड़े


ईएसआईसी ने जून महीने में 21.67 लाख नए सदस्य जोड़े


नई दिल्ली, 22 अगस्त (हि.स.)। कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने जून महीने में अपनी ईएसआई योजना के तहत 21.67 लाख नए कर्मचारियों को जोड़ा है। ईएसआईसी ने जून, 2023 में 20.27 लाख नए सदस्य जोड़े थे। ये आंकड़ा पिछले साल की समान अवधि की तुलना में लगभग सात फीसदी अधिक है।

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने गुरुवार को जारी एक बयान में बताया कि ईएसआईसी ने जून महीने में ईएसआई योजना के तहत 21.67 लाख नए कर्मचारियों को जोड़ा है। ईएसआईसी ने जून, 2023 में 20.27 लाख नए सदस्य जोड़े थे। मंत्रालय के मुताबिक जून में जोड़े गए कुल 21.67 लाख कर्मचारियों में से 10.58 लाख कर्मचारी (लगभग 49 फीसदी) 25 वर्ष तक की आयु वर्ग के हैं।

मंत्रालय ने बताया कि जून 2024 में ईएसआईसी से जुड़ने वाली महिला सदस्यों की संख्या 4.32 लाख है। इस दौरान 55 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों का भी ईएसआई योजना के तहत पंजीकरण किया गया है। जून 2024 में कुल 13,483 नए प्रतिष्ठानों को ईएसआई योजना के सामाजिक सुरक्षा दायरे में लाया गया, जिससे अधिक कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित होगी। हालांकि, यह आंकड़ा स्थायी नहीं है क्योंकि समय के साथ-साथ आंकड़ों में बदलाव आते रहते हैं।

उल्‍लेखनीय है कि कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम, भारतीय कर्मचारियों के लिए बीमा धनराशि का प्रबंधन करता है।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर / आकाश कुमार राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story