उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने के लिए मानकों के बारे में जागरूकता बढ़ाना जरूरी: जोशी

WhatsApp Channel Join Now
उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने के लिए मानकों के बारे में जागरूकता बढ़ाना जरूरी: जोशी


उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने के लिए मानकों के बारे में जागरूकता बढ़ाना जरूरी: जोशी


-जोशी ने बीआईएस की मानक संवर्धन गतिविधियों पर एक फिल्म और गेम लॉन्च किया

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी ने सोमवार को कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित, विश्वसनीय और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों और सेवाओं तक पहुंच प्राप्त हो। उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने के लिए मानकों के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना भी आवश्यक है।

केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों मंत्री प्रहलाद जोशी ने नई दिल्ली में विश्व मानक दिवस पर अपने संबोधन में कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भारत के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित, विश्वसनीय और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों और सेवाओं तक पहुंच प्राप्त हो। उन्‍होंने कहा कि एक राष्ट्र, एक मानक एकीकृत मानक ढांचे की दिशा में काम करने वाले हितधारकों के बीच सामंजस्य और तालमेल सुनिश्चित करना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की भलाई गुणवत्तापूर्ण उत्पादों तक पहुंच पर निर्भर करती है, जबकि उद्योग की वृद्धि और लाभप्रदता सीधे इन उच्च गुणवत्ता वाले सामानों की मांग से जुड़ी हुई है। यह एक समग्र दृष्टिकोण है जो उपभोक्ताओं और उत्पादकों की परस्पर निर्भरता को स्वीकार करता है और मजबूत गुणवत्ता पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देता है।

जोशी ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस दृष्टिकोण पर जोर दिया कि देश को उसकी सर्वोत्तम गुणवत्ता के लिए पहचाना जाए और भारत को विश्व मानकों का पर्याय बनने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीआईएस को गुणवत्ता पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है और वैश्विक व्यापार में इसका योगदान है। उन्होंने जोर देकर कहा कि आर्थिक विकास को समृद्ध बनाने, ‘मेड इन इंडिया’ लेबल को बढ़ाने और वैश्विक स्तर पर ब्रांड भारत की स्थापना में बीआईएस की बहुत बड़ी भूमिका है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में, 2016 का नया बीआईएस अधिनियम व्यापार करने में आसानी को और मजबूत करेगा। यह ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को बढ़ावा देगा। जोशी ने उत्पादों के मानकीकरण में बीआईएस के अथक प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज 22,300 से अधिक मानक लागू हैं, जबकि 94 फीसदी भारतीय मानकों को आईएसओ तथा आईएसई मानकों के साथ सुसंगत बनाया जा रहा है। आज 732 उत्पादों के 174 क्यूसीओ को अनिवार्य बीआईएस प्रमाणन के लिए अधिसूचित किया गया है, जबकि 2014 तक 106 उत्पादों के केवल 14 गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (क्यूसीओ) थे।

केन्द्रीय मंत्री ने बीआईएस की मानक संवर्धन गतिविधियों पर एक फिल्म भी लॉन्च की। इसके साथ ही उपभोक्ताओं के लिए गुणवत्ता के बारे में ज्ञान बढ़ाने के लिए एक क्वालिटी क्वेस्ट गेम भी लॉन्च किया। विश्व मानक दिवस के अवसर पर उन्होंने महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मानकों के बारे में जानकारी प्रसारित करने के लिए संदर्भ पुस्तिकाएं और देशभर के मानक क्लबों में वितरित करने के लिए बीआईएस द्वारा विकसित कॉमिक पुस्तकें भी जारी कीं।

इस कार्यक्रम में केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के राज्यमंत्री बी.एल. वर्मा के साथ-साथ भारत सरकार के उपभोक्ता मामले विभाग की सचिव निधि खरे, अतिरिक्त सचिव भरत खेड़ा, बीआईएस के महानिदेशक प्रमोद कुमार तिवारी भी मौजूद थे। इस अवसर पर सरकार, उद्योग और शिक्षा जगत के प्रमुख हितधारक भी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story