एलन मस्क ने एक्स का डोमेन नाम बदलकर एक्स डॉट कॉम किया
नई दिल्ली, 17 मई (हि.स.)। एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर का नाम और लोगो बदलने के बाद उसके डोमेन को भी बदलकर एक्स डॉट कॉम (x.com) कर दिया है।
मस्क ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा कि सभी कोर सिस्टम अब एक्स डॉट कॉम (x.com) पर हैं।
अमेरिका के दिग्गज कारोबारी एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद 24 जुलाई, 2023 को इसका नाम और लोगो बदलकर एक्स (X) कर दिया था। उस समय एक्स डॉट कॉम को ट्विटर डॉट कॉम (twitter.com) पर रीडायरेक्ट किया गया था, लेकिन अब मेन डोमेन को एक्स डॉट कॉम करने के साथ ही twitter.com को इसपर रीडायरेक्ट कर दिया गया है।
एक्स के लॉगिन पेज के नीचे एक मैसेज दिखाई दे रहा है, जिसमें लिखा है, 'हम आपको बता रहे हैं कि हम अपना यूआरएल बदल रहे हैं, लेकिन आपकी प्राइवेसी और डेटा प्रोटेक्शन सेटिंग्स वही रहेंगी। ये बदलाव संकेत देता है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की रीब्रांडिंग, जो करीब 10 महीना पहले शुरू हुई थी, वो अब पूरी हो गई है। गौरतलब है कि एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।