आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन जनवरी में 7.8 फीसदी बढ़ा

WhatsApp Channel Join Now


आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन जनवरी में 7.8 फीसदी बढ़ा


नई दिल्ली, 28 फरवरी (हि.स.)। अर्थव्यवस्था के र्मोचे पर अच्छी खबर आई है। देश के आठ प्रमुख बुनियादी ढांचा उद्योगों का उत्पादन जनवरी महीने में 7.8 फीसदी की दर से बढ़ा है। यह इसका चार महीने का उच्चतम स्तर है। पिछले महीने दिसंबर में यह 7.4 फीसदी रहा था, जबकि पिछले साल जनवरी में यह चार फीसदी रहा था।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को जारी आंकड़ों में बताया कि कोयला, उर्वरक, इस्पात और बिजली क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन के कारण आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन दर जनवरी में 7.8 फीसदी रहा है। आंकड़ों के मुताबिक कच्चे तेल को छोड़कर सभी खंडों ने उत्पादन में बढ़ोतरी दर्ज की है। हालांकि, जनवरी में कच्चे तेल के उत्पादन में 1.1 फीसदी की गिरावट आई है।

आंकड़ों के मुताबिक आठ प्रमुख बुनियादी ढांचा क्षेत्रों जिसमें कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली शामिल है। इसकी वृद्धि दर अप्रैल, 2022 से जनवरी, 2023 के दौरान 7.9 फीसदी रही है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका उत्पादन 11.6 फीसदी रहा था। गौरतलब है कि प्रमुख बुनियादी ढांचा उद्योगों की औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में 40.27 फीसदी हिस्सेदारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story