तमिलनाडु के बिजली मंत्री के घर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी का छापा

WhatsApp Channel Join Now
तमिलनाडु के बिजली मंत्री के घर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी का छापा


नई दिल्ली, 13 जून (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी. सेंथिल बालाजी और उनके भाई अशोक के आवास पर छापेमारी की है। केंद्रीय जांच एजेंसी की यह छापेमारी बालाजी के चेन्नई और करुर स्थित आवास पर की जा रही है।

आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि ईडी के अधिकारियों ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी. सेंथिल बालाजी और उनके भाई अशोक के गृहनगर करूर स्थित आवास पर छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक ईडी की यह छापेमारी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की जा रही है।

जांच एजेंसी ने नौकरी के लिए नकदी (कैश फॉर जॉब्स स्कैम) घोटाले के तहत यह कार्रवाई की है। पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस और ईडी को जांच की अनुमति दी थी। इससे पहले मई में आयकर विभाग ने भी तमिलनाडु के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर मैराथन छापेमारी की थी।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story