ईडी ने पुणे स्थित डीएसके कार्यालय में छापेमारी की

ईडी ने पुणे स्थित डीएसके कार्यालय में छापेमारी की
WhatsApp Channel Join Now
ईडी ने पुणे स्थित डीएसके कार्यालय में छापेमारी की


ईडी ने पुणे स्थित डीएसके कार्यालय में छापेमारी की


नई दिल्ली, 19 अप्रैल (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने डीएस कुलकर्णी के पुणे स्थित दफ्तर पर छापेमारी की है। केंद्रीय जांच एजेंसी की दो टीमें फिलहाल छापेमारी की कार्रवाई कर रही हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को दी जानकारी में बताया कि डीएस कुलकर्णी के पुणे स्थित दफ्तर पर छापेमारी की गई है। पुणे में जंगली महाराज रोड स्थित उनके कार्यालय पर ईडी की छापेमारी की कार्रवाई आज सुबह शुरू हुई थी, जो फिलहाल जारी है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

उल्लेखनीय है कि डीएस कुलकर्णी को पहले ग्राहकों को धोखा देने के लिए कारावास का सामना करना पड़ा था, उनके खिलाफ यहां कई पुलिस स्टेशनों में मामले दर्ज हैं। हालांकि, फिलहाल वो जमानत पर हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story