अनिल अंबानी समूह मामले में यस बैंक के सीईओ राणा कपूर से ईडी ने की पूछताछ

WhatsApp Channel Join Now
अनिल अंबानी समूह मामले में यस बैंक के सीईओ राणा कपूर से ईडी ने की पूछताछ


नई दिल्‍ली, 15 दिसंबर (हि.स)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिलायंस अनिल अंबानी समूह की कंपनियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत यस बैंक के सह-संस्थापक और पूर्व मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राणा कपूर से सोमवार को पूछताछ की।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में यस बैंक के पूर्व सीईओ राणा कपूर से प्रवर्तन निदेशालय के हेडक्वार्टर में पूछताछ की जा रही है। राणा कपूर के बयान धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत दर्ज किए जा रहे हैं।

केंदीय जांच एजेंसी की यह पूछताछ 2017-2019 की अवधि से संबंधित है, जब यस बैंक ने कथित तौर पर रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (आरएचएफएल) में 2,965 करोड़ रुपये और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड (आरसीएफएल) में 2,045 करोड़ रुपये का निवेश किया था। एजेंसी ने दावा किया कि दिसंबर, 2019 तक ये निवेश नॉन-परफॉर्मिंग इन्वेस्टमेंट बन गए थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Share this story