ईडी ने जेट एयरवेज संस्थापक नरेश गोयल के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया

WhatsApp Channel Join Now
ईडी ने जेट एयरवेज संस्थापक नरेश गोयल के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया


ईडी ने जेट एयरवेज संस्थापक नरेश गोयल के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया


मुंबई/नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केनरा बैंक धोखाधड़ी मामले में जेट एयरवेज कंपनी के संस्थापक नरेश गोयल और पांच अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।

सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि ईडी ने केनरा बैंक में 538 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल और पांच अन्य के खिलाफ यहां एक अदालत में आरोप पत्र दायर किया है। इस आरोप पत्र पर बुधवार को संज्ञान लिए जाने की संभावना है।

ईडी ने नरेश गोयल को एक सितंबर को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया था। गोयल फिलहाल न्यायिक हिरासत में मुंबई के आर्थर रोड जेल में है। ये मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से जेट एयरवेज, नरेश गोयल, उनकी पत्नी अनीता गोयल और कंपनी के कुछ पूर्व अधिकारियों के खिलाफ कथित धोखाधड़ी के मामले में दर्ज प्राथमिकी से सामने आया है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story