ईडी ने एमवे इंडिया के खिलाफ पीएमएलए कोर्ट में चार्जशीट दायर की

ईडी ने एमवे इंडिया के खिलाफ पीएमएलए कोर्ट में चार्जशीट दायर की
WhatsApp Channel Join Now


ईडी ने एमवे इंडिया के खिलाफ पीएमएलए कोर्ट में चार्जशीट दायर की


नई दिल्ली, 20 नवंबर (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एमवे इंडिया इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने हैदराबाद स्थित विशेष धनशोधन रोकथाम अधिनयिम (पीएमएलए) अदालत में एमवे के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की।

ईडी ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि एमवे इंडिया इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ हैदराबाद स्थित विशेष पीएमएलए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है। एजेंसी के मुताबिक अदालत ने अभियोजन पक्ष की चार्जशीट पर संज्ञान लिया है। ईडी की ओर से दर्ज किया गया धनशोधन का यह मामला एमवे और उसके निदेशकों के खिलाफ तेलंगाना पुलिस की ओर से दर्ज कई मामलों से संबंधित है।

जांच एजेंसी ने बताया कि एमवे इंडिया ने मल्टीलेवल मार्केटिंग (एमएलएम) के जरिए 4,050 करोड़ रुपये की अवैध आय अर्जित की है। इनमें से 2,859 करोड़ रुपये की राशि देश के बाहर स्थित खातों में भेजा दिया गया। यह राशि लाभांश, रॉयल्टी और अन्य खर्चों के नाम पर बाहर भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story