ईडी ने अमानतुल्लाह खान को फिर भेजा समन, 29 अप्रैल को पेश होने को कहा

ईडी ने अमानतुल्लाह खान को फिर भेजा समन, 29 अप्रैल को पेश होने को कहा
WhatsApp Channel Join Now
ईडी ने अमानतुल्लाह खान को फिर भेजा समन, 29 अप्रैल को पेश होने को कहा


ईडी ने अमानतुल्लाह खान को फिर भेजा समन, 29 अप्रैल को पेश होने को कहा


नई दिल्ली, 27 अप्रैल (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान को फिर समन भेजा है। ईडी ने खान की अध्यक्षता के दौरान दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन मामले में अगले हफ्ते 29 अप्रैल को पेश होने को कहा है।

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को दी जानकारी में बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान को समन भेजकर 29 अप्रैल, 2024 को पेश होकर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत अपना बयान दर्ज कराने को कहा है। ओखला विधानसभा सीट से पार्टी के 50 वर्षीय विधायक अमानतुल्लाह खान से केंद्रीय एजेंसी ने पिछले हफ्ते लगभग 13 घंटे तक पूछताछ की थी।

उल्लेखनीय है कि राऊज एवेन्यू कोर्ट ने विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन में कथित रूप से उपस्थित न होने के लिए उनके खिलाफ दायर प्रवर्तन निदेशालय की हालिया शिकायत के संबंध में आज जमानत दी है। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) दिव्या मल्होत्रा ने उन्हें 15 हजार रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की जमानत पर बेल दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/आकाश/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story