डीआरआई ने 40 करोड़ रुपये से ज्यादा का सोना और 2.9 करोड़ रुपये नकद किया जब्त

WhatsApp Channel Join Now
डीआरआई ने 40 करोड़ रुपये से ज्यादा का सोना और 2.9 करोड़ रुपये नकद किया जब्त


डीआरआई ने 40 करोड़ रुपये से ज्यादा का सोना और 2.9 करोड़ रुपये नकद किया जब्त


नई दिल्‍ली, 07 जनवरी (हि.स)। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने दिल्ली और अगरतला में तलाशी के दौरान दुबई और बांग्लादेश से काम करने वाले एक बड़े इंटरनेशनल सोने की तस्करी करने वाले सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में 29 किलोग्राम से अधिक का विदेशी सोना और लगभग 2.90 करोड़ रुपये नकद जब्त किया है।

वित्‍त मंत्रालय ने बुधवार को जारी एक बयान में बताया कि विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर डीआरआई ने 6 जनवरी को एक बड़े सिंडिकेट सदस्य को एक घरेलू लॉजिस्टिक्स वेयरहाउस से गिरफ्तार किया, जब वह अगरतला, त्रिपुरा से आई दो खेप की डिलीवरी ले रहा था। एजेंसी ने खेप की जांच करने पर 15 किलोग्राम विदेशी मूल का सोना बरामद किया, जिस पर इंटरनेशनल रिफाइनरी के निशान थे, जिसकी कीमत लगभग 20.73 करोड़ रुपये है।

मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली और अगरतला में कई जगहों पर एक साथ तलाशी अभियान चलाने पर अतिरिक्त 14.2 किलोग्राम विदेशी मूल का सोना और 2.90 करोड़ रुपये नकद बरामद हुआ, जिसमें भारतीय और बांग्लादेशी मुद्रा शामिल थी। इस तरह सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कुल 29.2 किलोग्राम सोना, जिसकी कीमत लगभग 40 करोड़ रुपये है, और 2.9 करोड़ रुपये नकद जब्त किया गया है। इसके साथ ही, सिंडिकेट के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Share this story