डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर ने आईपीओ के लिए सेबी के समक्ष दाखिल किया डीआरएचपी
नई दिल्ली, 30 सितंबर (हि.स.)। देश की सबसे बड़ी नेत्र देखभाल सेवा प्रदाता कंपनी डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) जरिए धन जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया है। कंपनी की योजना इस आईपीओ के जरिए 3,000-3,500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है।
पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष जमा दस्तावेज के मुताबिक नेत्र देखभाल सेवा प्रदाता डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर ने आईपीओ लाने के लिए डीआरएचपी दाखिल किया है। कंपनी के मुताबिक ये आईपीओ 300 करोड़ रुपये तक के नए शेयर, प्रतर्वतकों तथा अन्य शेयर विक्रेताओं द्वारा 6.95 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। कंपनी नए निर्गम से प्राप्त 195 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल कर्ज का भुगतान करने के लिए करेगी। इसके अलावा इसके एक हिस्से का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और अज्ञात अकार्बनिक अधिग्रहण के लिए किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर मोतियाबिंद और अन्य सर्जरी, परामर्श, निदान, गैर-सर्जिकल उपचार तथा ऑप्टिकल उत्पादों, कॉन्टैक्ट लेंस, सहायक उपकरण और नेत्र देखभाल से संबंधित दवाइयों की बिक्री सहित सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।