डीपीआईआईटी निर्माण और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए 24 उप-क्षेत्रों के साथ कर रहा है काम

डीपीआईआईटी निर्माण और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए 24 उप-क्षेत्रों के साथ कर रहा है काम
WhatsApp Channel Join Now
डीपीआईआईटी निर्माण और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए 24 उप-क्षेत्रों के साथ कर रहा है काम


नई दिल्ली, 26 दिसंबर (हि.स.)। उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) घरेलू निर्माण एवं निर्यात को बढ़ावा देने और आयात को कम करने के लिए 24 उप-क्षेत्रों के साथ काम कर रहा है। इन उप-क्षेत्रों में फर्नीचर, एल्यूमीनियम, कृषि रसायन, रोबोटिक्स और जिम उपकरण शामिल है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को जारी बयान में बताया कि ‘मेक इन इंडिया’ पहल ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। अब ‘मेक इन इंडिया 2.0’ के तहत 27 क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। मंत्रालय ने कहा कि डीपीआईआईटी अब 24 उप-क्षेत्रों के साथ मिल कर काम कर रहा है। डीपीआईआईटी वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत कार्यरत है।

मंत्रालय के मुताबिक डीपीआईआईटी के उप-क्षेत्र में फर्नीचर, एयर कंडीशनर, चमड़ा तथा जूते, तैयार खाद्य पदार्थ, मछली पालन, कृषि उत्पाद, वाहन घटक, एल्यूमीनियम, इलेक्ट्रॉनिक, कृषि रसायन, इस्पात, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक वाहन घटक तथा एकीकृत सर्किट, इथेनॉल, चीनी मिट्टी की चीजें, सेट टॉप बॉक्स, रोबोटिक्स, टेलीविजन, क्लोज सर्किट कैमरे, खिलौने, ड्रोन, चिकित्सकीय उपकरण, खेल के सामान और जिम का समान शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story