डीपीआईआईटी ने स्टार्टअप क्रांति के लिए एचसीएल सॉफ्टवेयर के साथ की साझेदारी
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (हि.स.)। उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित वाणिज्य भवन में विनिर्माण से जुड़े स्टार्टअप को बढ़ावा देने की अपनी पहल के लिए एचसीएल सॉफ्टवेयर के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने जारी बयान में कहा कि डीपीआईआईटी देश में स्टार्टअप विनिर्माण परिवेश का समर्थन करने के लिए एक ऐसा वातावरण बना रहा है, जहां कॉरपोरेट घराने विनिर्माण स्टार्टअप को शुरुआत करने में अहम भूमिका निभाएं। स्टार्टअप इंडिया पहल के तहत डीपीआईआईटी ने अब तक उद्योग के विभिन्न पक्षों के साथ मिलकर 80 से अधिक समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
डीपीआईआईटी के संयुक्त सचिव संजीव सिंह ने कहा कि इस कदम से देश में एक स्थायी विनिर्माण परिवेश स्थापित करने में मदद मिलेगी। स्टार्टअप इंडिया के निदेशक सुमीत के जारंगल ने कहा कि इस पहल का प्राथमिक उद्देश्य अत्याधुनिक डिजिटल प्रौद्योगिकियों के साथ स्टार्टअप को सशक्त बनाकर और वैश्विक बाजारों तक पहुंच प्रदान करके भारत के विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देना है।
मंत्रालय के मुताबिक डीपीआईआईटी पहले से स्टार्टअप को वैश्विक बाजार में पहुंच के लिए ‘एचसीएल सिंक’ कार्यक्रम तक पहुंच प्राप्त होगी, जिससे उन्हें दुनियाभर में अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा, जिससे भारतीय नवाचार को अंतरराष्ट्रीय दर्शकों तक पहुंचाया जा सकेगा। इस पहल के उद्देश्यों में स्टार्टअप को अद्वितीय उत्पाद और समाधान बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। इसके साथ ही भारतीय बौद्धिक संपदा का विकास करना, उत्पाद की गुणवत्ता में सुधार करना और एक मजबूत विनिर्माण परिवेश का निर्माण करना शामिल है।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।