धनलक्ष्‍मी बैंक को पहली तिमाही में 8 करोड़ का घाटा

WhatsApp Channel Join Now
धनलक्ष्‍मी बैंक को पहली तिमाही में 8 करोड़ का घाटा


धनलक्ष्‍मी बैंक को पहली तिमाही में 8 करोड़ का घाटा


नई दिल्‍ली, 12 अगस्‍त (हि.स.)। निजी क्षेत्र के धनलक्ष्‍मी बैंक ने चालू वित्‍त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अप्रैल-जून के नतीजे का ऐलान कर दिया है। अप्रैल-जून तिमाही में बैंक को आठ करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। बैंक ने इससे पिछले वित्‍त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में 28 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

धनलक्ष्‍मी बैंक ने सोमवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि चालू वित्‍त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल आय घटकर 338 करोड़ रुपये रह गई है। इससे पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में उसकी आय 341 करोड़ रुपये था।

बैंक के मुताबिक 30 जून, 2024 को समाप्‍त तिमाही में ब्‍याज से अर्जित आय 306 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्‍त वर्ष की इसी अवधि में 289 करोड़ रुपये थी। इस दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर 4.04 फीसदी रह गईं, जो पिछले साल जून के अंत में 5.21 फीसदी रही थीं।

उल्‍लेखनीय है कि धनलक्ष्मी बैंक निजी क्षेत्र का एक बैंक है। इस बैंक की स्थापना 1927 में हुई। भारत में कार्यरत इस बैंक का मुख्यालय केरल के त्रिशूर में स्थित है।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर / दधिबल यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story