डीजीसीए ने गो फर्स्ट को 30 दिन में पुनरुद्धार योजना पेश करने को कहा

WhatsApp Channel Join Now
डीजीसीए ने गो फर्स्ट को 30 दिन में पुनरुद्धार योजना पेश करने को कहा


नई दिल्ली, 25 मई (हि.स.)। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने संकटग्रस्त एयरलाइंस कपनी गो फर्स्ट को अपना परिचालन फिर शुरू करने से पहले विस्तृत पुनरुद्धार योजना पेश करने को कहा है। स्वैच्छिक दिवाला कार्यवाही का सामना कर रही किफायती सर्विस देने वाली गो फर्स्ट की उड़ानें तीन मई से बंद हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को दी जानकारी में बताया कि डीजीसीए ने गो फर्स्ट से फिर से उड़ान भरने के लिए विस्तृत पुनरुद्धार योजना पेश करने के लिए कहा है। विमान नियामक ने 24 मई को एयरलाइन को परिचालन की बहाली के लिए 30 दिन के भीतर एकीकृत पुनरुद्धार योजना पेश करने के लिए कहा है।

डीजीसीए ने गो फर्स्ट एयरलाइन से संचालन योग्य विमान, पायलट और अन्य कर्मियों, देखभाल प्रबंधन और कोष समेत अन्य चीजों की जानकारी मांगी थी। इससे एक दिन पहले कंपनी ने कर्मचारियों को मेल के जरिए सूचित किया था कि परिचालन शुरू होने से पहले कर्मचारियों का अप्रैल महीने का वेतन उनके खातों में डाल दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story