भारत में विदेशी बैंक खोलने के प्रस्तावों पर आईडीसी की बैठक में की गई चर्चा

WhatsApp Channel Join Now
भारत में विदेशी बैंक खोलने के प्रस्तावों पर आईडीसी की बैठक में की गई चर्चा


भारत में विदेशी बैंक खोलने के प्रस्तावों पर आईडीसी की बैठक में की गई चर्चा


नई दिल्‍ली, 02 जनवरी (हि.स)। भारत में विदेशी बैंकों की शाखा, प्रतिनिधि कार्यालय या सब्सिडियरी खोलने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) को मिले प्रस्तावों पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को नई दिल्‍ली में बैठक हुई। अंतर-विभागीय समिति (आईडीसी) की यह बैठक वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम. नागराजू की अध्यक्षता में हुई।

वित्त मंत्रालय के मुताबिक बैठक में गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, वाणिज्य विभाग और भारतीय रिजर्व बैंक के सदस्य मंत्रालयों और विभागों ने भाग लिया। बैठक में उचित विचार-विमर्श के बाद समिति ने अपने समक्ष रखे गए उन प्रस्तावों की अनुशंसा की।

आईडीसी एक समिति है, जिसमें वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) नोडल विभाग के रूप में विदेशी और घरेलू बैंकों से प्राप्त प्रस्तावों का मूल्यांकन करता है। आम सहमति पर पहुंचने से पूर्व समिति सदस्य मंत्रालयों, विभागों जैसे गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और वित्त विभाग से सुरक्षा, राजनीतिक और आर्थिक दृष्टिकोण से संबंधित मामलों पर परामर्श करके उनकी राय लेती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Share this story