प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत कंपनियों ने किए 1.25 लाख जॉब्‍स ऑफर

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत कंपनियों ने किए 1.25 लाख जॉब्‍स ऑफर


प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत कंपनियों ने किए 1.25 लाख जॉब्‍स ऑफर


नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत 250 कंपनियों ने अबतक 1.25 लाख इंटर्नशिप अवसरों की पेशकश की है। इस योजना के लिए बनाई गई वेबसाइट पर 12 अक्टूबर शाम 5 बजे से उम्मीदवारों का पंजीकरण शुरू हो चुका है।

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को दी जानकारी में बताया कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत 250 शीर्ष कंपनियों ने पंजीकरण कराया है। इन कंपनियों द्वारा 1.25 लाख इंटर्नशिप ऑफर किए गए हैं। योजना के पायलट प्रोजेक्ट के लिए इंटर्नशिप दो दिसंबर से शुरू होगी।

इस योजना को कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा पोर्टल 'pminternship.mca.gov.in' के माध्यम से कार्यान्वित किया जा रहा है। इस योजना के तहत 21-24 वर्ष की उम्र के लोग आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत एक प्रशिक्षु को 12 महीने के लिए 5 हजार रुपये की मासिक वित्तीय सहायता और 6 हजार रुपये का एकमुश्त अनुदान मिलेगा। इसके अलावा भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत प्रत्येक प्रशिक्षु को बीमा कवरेज का लाभ मिलेगा।

उल्‍लेखनीय है कि वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2024-25 में इस योजना का ऐलान किया था, जिसका उद्देश्य 12 महीने के लिए देश की शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने का अवसर प्रदान करना है।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story