एअर इंडिया को अव्‍वल दर्जे की एयरलाइन बनाने के लिए प्रतिबद्ध: चंद्रशेखरन

WhatsApp Channel Join Now
एअर इंडिया को अव्‍वल दर्जे की एयरलाइन बनाने के लिए प्रतिबद्ध: चंद्रशेखरन


एअर इंडिया को अव्‍वल दर्जे की एयरलाइन बनाने के लिए प्रतिबद्ध: चंद्रशेखरन


चेन्‍नई/नई दिल्ली, 04 जनवरी (हि.स.)। टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने शनिवार को कहा कि उनकी कंपनी एअर इंडिया को शीर्ष श्रेणी की एयरलाइन बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, जो वैश्विक स्तर पर असाधारण सेवा और प्रदर्शन प्रदान करेगी। टाटा समूह ने 2022 में एअर इंडिया का अधिग्रहण किया था।

एन. चंद्रशेखरन ने यहां एनआईटी त्रिची के एक कार्यक्रम में टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रवि विश्वनाथन के साथ चर्चा के दौरान कही। चंद्रशेखरन ने पूछे गए एक सवाल के जवाब टाटा समूह के अधिग्रहण के बाद लोग एअर इंडिया से क्या उम्मीद कर सकते हैं। उन्‍होंने कहा कि मेरी प्रतिबद्धता एअर इंडिया को दुनिया की शीर्ष श्रेणी की एयरलाइन कंपनी बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने की है।

उल्‍लेखनीय है कि टाटा समूह की एयरलाइन एयर इंडिया ने कुल 470 विमानों का ऑर्डर दिया है, जिसमें 250 एयरबस को दी है, जबकि 220 बोइंग कंपनी को दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Share this story