वाणिज्यिक कोयला खदानों ने एक दिन में रिकॉर्ड 0.617 मिलियन टन प्रेषण किया 

WhatsApp Channel Join Now
वाणिज्यिक कोयला खदानों ने एक दिन में रिकॉर्ड 0.617 मिलियन टन प्रेषण किया 


वाणिज्यिक कोयला खदानों ने एक दिन में रिकॉर्ड 0.617 मिलियन टन प्रेषण किया 


नई दिल्ली, 25 नवंबर (हि.स.)। वाणिज्यिक कोयला खदानों ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए 24 नवंबर को एक दिन में अबतक के सर्वोच्च 0.617 मिलियन टन (एमटी) प्रेषण हासिल किया है। यह पिछले वर्ष इसी दिन 0.453 एमटी के प्रेषण की तुलना में 36 फीसदी की उल्लेखनीय वृद्धि को दर्शाता है।

कोयला मंत्रालय ने सोमवार को जारी बयान में वाणिज्यिक कोयला खदानों के 24 नवंबर को एक दिन में 0.617 मीलियन टन उत्पादन और प्रेषण को देश की ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है। मंत्रालय ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत यह इस क्षेत्र की मजबूत वृद्धि को दर्शाते हुए विकसित भारत के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

मंत्रालय के मुताबिक इस रिकॉर्ड डिस्पैच में बिजली क्षेत्र को 0.536 मीलियन टन और गैर-बिजली क्षेत्र को 0.081 मीलियन टन कोयला उपलब्ध कराना शामिल है, जो अर्थव्यवस्था के कई क्षेत्रों में सुदृढ़ प्रदर्शन दिखाता है। कोयला मंत्रालय ने बताया कि मासिक डिस्पैच प्रगति 12.810 मिलियन टन पहुंच गई है, जो साल-दर-साल 116.373 मीलियन टन का पर्याप्त डिस्पैच है। यह कोयला उत्पादन और वितरण में निरंतर बढोतरी दर्शाता है।

कोयला मंत्रालय ने कहा है कि यह अभूतपूर्व उपलब्धि आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत वाणिज्यिक कोयला खनन सुधारों के परिवर्तनकारी उपायों को भी सामने लाती है। खानों में कोयला उत्पादन और इनके रिकॉर्ड स्तर पर प्रेषण करना हमारी ऊर्जा सुरक्षा सुदृढ करने के साथ ही 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में हमारी प्रगति को भी गति प्रदान करता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story