नवंबर में कोयला उत्पादन 11.03 फीसदी बढ़कर 84.53 मिलियन टन

नवंबर में कोयला उत्पादन 11.03 फीसदी बढ़कर 84.53 मिलियन टन
WhatsApp Channel Join Now


नवंबर में कोयला उत्पादन 11.03 फीसदी बढ़कर 84.53 मिलियन टन


नई दिल्ली, 01 दिसंबर (हि.स.)। देश में कोयले का उत्पादन नवंबर में 11.03 फीसदी बढ़कर आठ करोड़ 45.3 लाख टन (84.53 मिलियन टन) रहा है। पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में यह सात करोड़ 61.4 लाख टन (76.14 मिलियन टन) रहा था।

कोयला मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि देश में कोयले का उत्पादन नवंबर में 11.03 फीसदी बढ़कर 84.53 मिलियन टन रहा है। मंत्रालय ने बताया कि कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का उत्पादन नवंबर में 8.74 फीसदी बढ़कर 6 करोड़ 59.7 लाख टन पर पहुंच गया, जो पिछले वित्त वर्ष के नवंबर में छह करोड़ 6.07 लाख टन रहा था।

मंत्रालय ने बताया कि संचयी रूप से कोयले का उत्पादन नवंबर, 2023 तक चालू वित्त वर्ष 2023-24 में 59 करोड़ 12.8 लाख टन (अनंतिम) तक पहुंच गया है। पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में यह 52 करोड़ 45.3 लाख टन रहा था। इस लिहाज से कोयले का उत्पादन 12.73 फीसदी अधिक है। गौरतलब है कि घरेलू कोयला उत्पादन में सीआईएल का हिस्सा 80 फीसदी से अधिक है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story