चालू वित्त वर्ष 2024-25 के अगस्त तक कोयला उत्पादन 384 मीट्रिक टन पर पहुंचा

WhatsApp Channel Join Now
चालू वित्त वर्ष 2024-25 के अगस्त तक कोयला उत्पादन 384 मीट्रिक टन पर पहुंचा


चालू वित्त वर्ष 2024-25 के अगस्त तक कोयला उत्पादन 384 मीट्रिक टन पर पहुंचा


नई दिल्‍ली, 02 सितंबर (हि.स.)। देश में चालू वित्‍त वर्ष 2024-25 के पहले पांच महीनों (अप्रैल-अगस्त) में कोयला का उत्पादन 6.48 फीसदी बढ़कर (384 मीट्रिक टन) 38 करोड़ 40.8 लाख टन पर पहुंच गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की समान अवधि में कोयला उत्पादन 36 करोड़ 7.1 लाख टन रहा था।

कोयला मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि देश में कुल कोयला उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि हासिल हुई है, जो चालू वित्त वर्ष 2024-25 में अगस्त 2024 तक 384.08 मिलियन टन (मिट्रिक टन) रहा है, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में इसी अवधि के दौरान 360.71 मीट्रिक टन था, जो 6.48 फीसदी की वृद्धि को दर्शाता है।

मंत्रालय के मुताबिक घरेलू कोयला उत्पादन में 80 फीसदी से अधिक का योगदान देने वाली कोल इंडिया(सीआईएल) का उत्पादन वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-अगस्त की अवधि के दौरान बढ़कर (290.39 मीट्रिक टन) 29 करोड़ 3.9 लाख टन हो गया, जो साल-दर-साल 3.17 फीसदी की वृद्धि है। इसके अलावा निजी और अन्य इकाइयों से कोयला उत्पादन अप्रैल-अगस्त, 2024 के दौरान एक साल पहले के (52.84 मीट्रिक टन) 5 करोड़ 28.4 लाख टन से बढ़कर (68.99 मीट्रिक टन) छह करोड़ 89.9 लाख टन हो गया है, जो 30.56 फीसदी की पर्याप्त वृद्धि है।

कोयला मंत्रालय के मुताबिक अगस्त तक संचयी कोयला प्रेषण पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 39 करोड़ 19.3 लाख टन के मुकाबले चालू वित्‍त वर्ष में 41 करोड़ 20.7 लाख टन रहा है। यह वृद्धि कोयला क्षेत्र की बढ़ी हुई रसद क्षमताओं और कोयले की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को उजागर करती है।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story