कोयला मंत्रालय ने कबाड़ से जुटाया 28.79 करोड़ रुपये का राजस्व

WhatsApp Channel Join Now
कोयला मंत्रालय ने कबाड़ से जुटाया 28.79 करोड़ रुपये का राजस्व


कोयला मंत्रालय ने कबाड़ से जुटाया 28.79 करोड़ रुपये का राजस्व


कोयला मंत्रालय ने कबाड़ से जुटाया 28.79 करोड़ रुपये का राजस्व


नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (हि.स.)। कोयल मंत्रालय ने एक विशेष अभियान के तहत कबाड़ का निपटान करते हुए 28.79 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाया है।

कोयल मंत्रालय ने मंगलवार को जारी बयान में बताया कि एक विशेष अभियान के तहत कबाड़ का निपटान करते हुए 28.79 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाया गया है। इस अभियान के तहत कोयला मंत्रालय ने 10,266 मीट्रिक टन कचरे का निपटान किया है, जिससे करीब 50.59 लाख वर्ग फुट जगह खाली हुई है। इस अभियान के तहत 1,08,469 फाइलों की अभी तक समीक्षा के दौरान 8,088 फाइलों को नष्ट किया जा चुका है। इसके अलावा समीक्षा के बाद 80,305 में से 29,993 ई-फाइलों को ऑनलाइन बंद भी किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story