कोल इंडिया ने सीएमडी बी. साईराम को कंपनी का सीईओ नियुक्त किया
नई दिल्ली, 26 दिसंबर (हि.स)। देश एवं सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) बी साईराम को कंपनी का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। ये निर्णय कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में लिया गया।
सीआईएल ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को दी जानकारी में बताया, ‘‘सीआईएल के निदेशक मंडल ने 26 दिसंबर को हुई अपनी बैठक में अन्य बातों के साथ-साथ चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) बी. साईराम को सीआईएल का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।’’
कंपनी ने कहा कि यह निर्णय शुक्रवार को हुई कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में लिया गया। सीएमडी और सीईओ की दोहरी भूमिका में साईराम की नियुक्ति कोयला क्षेत्र की इस दिग्गज कंपनी में तेज और प्रभावी प्रबंधन को बढ़ावा देने के केंद्र सरकार के प्रयासों को दर्शाती है। ये नियुक्ति महत्वपूर्ण हो गई है क्योंकि सीआईएल ने महत्वपूर्ण खनिज विविधीकरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए वित्त वर्ष 2025-26 में 87.5 करोड़ टन उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने के प्रयासों को तेज कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) देश की सबसे बड़ी और सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे प्रमुख कोयला उत्पादक कंपनी है, जो भारत के कुल कोयला उत्पादन के बड़े हिस्से (करीब 82-84 फीसदी) की आपूर्ति करती है। यह देश की ऊर्जा सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, जिसे भारत सरकार के कोयला मंत्रालय के तहत एक महारत्न पीएसयू का दर्जा हासिल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

