अमेरिकी एजेंसी की जांच में अडाणी को क्लीनचिट, अडाणी ग्रुप के शेयरों में जोरदार तेजी
- अमेरिकी एजेंसी ने हिंडनबर्ग की मंशा पर उठाए सवाल
नई दिल्ली, 5 दिसंबर (हि.स.)। हिंडनबर्ग मामले में अडाणी ग्रुप को बड़ी राहत मिली है। अमेरिकी सरकार की एक एजेंसी ने हिंडनबर्ग के आरोपों को अपनी जांच में अप्रासंगिक बताया है। अमेरिकी एजेंसी की रिपोर्ट का खुलासा होते ही घरेलू शेयर बाजार में आज अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी आ गई।
इस साल की शुरुआत में शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग ने अडाणी ग्रुप पर शेयरों की ओवर प्राइसिंग करने और एकाउंटिंग में हेरफेर करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे। इन आरोपों के खुलासे के बाद अडाणी ग्रुप के सभी शेयरों में जबरदस्त गिरावट आ गई थी। अब अमेरिका की एजेंसी इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्प ने अडाणी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की ओर से लगाए गए आरोपों पर अपनी जांच पूरी कर ली है। इस जांच के बाद अडाणी ग्रुप को न केवल क्लीन चिट दिया गया है बल्कि अडाणी पर लगाए हेराफेरी के आरोपों को भी गलत करार दिया गया है। इसके साथ ही हिंडनबर्ग की मंशा पर भी सवाल उठाया गया है।
अमेरिकी एजेंसी की रिपोर्ट आने के बाद घरेलू शेयर बाजार में अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी दर्ज की गई। ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर आज 16.91 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,959.35 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। इसी तरह अडाणी पोर्ट्स के शेयर 15.3 प्रतिशत की मजबूती के साथ 1,013.10 रुपये के स्तर पर बंद हुए। इसके अलावा अडाणी ग्रीन एनर्जी और अडाणी एनर्जी सॉल्यूशन के शेयर 20 प्रतिशत की उछाल के साथ क्रमशः 1,348.50 रुपये और 1,084.40 रुपये के स्तर पर बंद हुए।
ग्रुप की अन्य कंपनियों में अडाणी विल्मर 9.94 प्रतिशत की छलांग लगा कर 380.65 रुपये के स्तर पर, अडाणी पावर 15.81 प्रतिशत की मजबूती के साथ 538.15 रुपये के स्तर पर, अडाणी टोटल गैस के शेयर 19.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 877.85 के स्तर पर, अंबुजा सीमेंट 7.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 509.05 रुपये के स्तर पर, एसीसी 8.20 प्रतिशत उछल कर 2,184.8 रुपये के स्तर पर और एनडीटीवी के शेयर 18.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 266.65 रुपये के स्तर पर बंद हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।