सीआईएल ने देबाशीष नंदा को व्यवसाय विकास के निदेशक के तौर पर दिया विस्तार

WhatsApp Channel Join Now
सीआईएल ने देबाशीष नंदा को व्यवसाय विकास के निदेशक के तौर पर दिया विस्तार


सीआईएल ने देबाशीष नंदा को व्यवसाय विकास के निदेशक के तौर पर दिया विस्तार


नई दिल्ली, 08 नवंबर (हि.स.)। कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने देबाशीष नंदा को कंपनी के निदेशक (व्यवसाय विकास) के तौर पर सेवा विस्तार देने की घोषणा की है।

सीओएल ने बुधवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि वर्तमान में कंपनी के निदेशक (व्यवसाय विकास) के पद पर कार्यरत देबाशीष नंदा को सेवा विस्तार दिया गया है। नंदा को दो नवंबर 2023 से प्रभावी छह माह की अवधि के लिए या नियमित पदधारी की नियुक्ति तक या अगले आदेश तक सेवा विस्तार दिया गया है। नंदा ने पिछले साल कोल इंडिया लिमिटेड के पहले निदेशक (व्यवसाय विकास) के रूप में अपना पदभार संभाला था। सीआईएल में शामिल होने से पहले नंदा इंडियन ऑयल में कार्यकारी निदेशक (गैस) के रूप में पदस्थ थे।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story