वित्त मंत्री से मिले सीआईआई अध्‍यक्ष और महानिदेशक, कई मुद्दों पर हुई बातचीत

WhatsApp Channel Join Now
वित्त मंत्री से मिले सीआईआई अध्‍यक्ष और महानिदेशक, कई मुद्दों पर हुई बातचीत


नई दिल्ली, 04 नवंबर (हि.स.)। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के अध्यक्ष संजीव पुरी और सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से नई दिल्‍ली में मुलाकात की। इस दौरान उन्‍होंने कई अहम मुद्दों पर वित्त मंत्री से बातचीत की।

वित्त मंत्री कार्यालय ने सोमवार को ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर जारी एक बयान में बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से यहां भारतीय उद्योग परिसंघ के अध्यक्ष संजीव पुरी और सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्‍होंने कई अहम मुद्दों पर बातचीत की। हालांकि, इस बातचीत का विस्‍तृत ब्‍योरा अभी मिल पाया है।

उल्‍लेखनीय है कि भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) सलाहकारी और परामर्श प्रक्रियाओं के माध्यम से उद्योग, सरकार और नागरिक समाज के साथ साझेदारी करके भारत के विकास के लिए अनुकूल वातावरण बनाने और बनाए रखने के लिए काम करता है।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story