सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने वित्‍त मंत्री से की मुलाकात

WhatsApp Channel Join Now
सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने वित्‍त मंत्री से की मुलाकात


नई दिल्‍ली, 17 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण से भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने मंगलवार को यहां मुलाकात की।

वित्‍त मंत्री कार्यालय ने ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर जारी एक बयान में बताया कि भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने नई दिल्‍ली स्थि‍त नार्थ ब्‍लॉक, वित्‍त मंत्री कार्यायल में केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। इस अवसर पर अन्‍य लोग मौजूद रहे। हालांकि, इस मुलाकात का विस्‍तृत ब्‍यौरा अभी नहीं मिला है।

उल्‍लेखनीय है कि चंद्रजीत बनर्जी सीआईआई के महानिदेशक एवं राष्ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय स्तर पर कई सरकारी सलाहकार निकायों के सदस्य हैं। भारतीय उद्योग परिसंघ के डीजी के रूप में वह इंडिया इंक की प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने और भारत के विकास की दिशा में कई नीति स्तर के संवादों और चर्चाओं का नेतृत्व करने और योगदान देने के लिए भी जिम्मेदार हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story