सरकार ने कोयला विधेयक के मसौदे पर सुझाव व प्रतिक्रियाएं आमंत्रित कीं
नई दिल्ली, 26 नवंबर (हि.स.)। केंद्र सरकार ने कोयला धारक क्षेत्र (अधिग्रहण और विकास) संशोधन विधेयक, 2024 के मसौदे पर जनता से सुझाव और प्रतिक्रियाएं आमंत्रित की है।
कोयला मंत्रालय ने मंगलवार को जारी एक बयान में बताया कि कोयला धारक क्षेत्र (अधिग्रहण और विकास) संशोधन विधेयक, 2024 के मसौदे पर प्रतिक्रियाएं आमंत्रित की गई हैं। यह सुझाव एवं प्रतिक्रियाएं जनता से सार्वजनिक परामर्श अभ्यास के हिस्से के रूप में आमंत्रित की गई हैं।
मंत्रालय के मुताबिक कोयला धारक क्षेत्र (अधिग्रहण और विकास) संशोधन विधेयक, 2024 और संशोधित किए जाने वाले मौजूदा प्रावधानों और संबंधित प्रस्तावित संशोधनों को सारणीबद्ध करने वाला विवरण मंत्रालय की वेबसाइट https://coal.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है। प्रस्तावित मसौदा विधेयक पर प्रतिक्रियाएं dk.solanki[at]nic[dot]in और arvind.kumar70[at]nic[dot]in पर ईमेल द्वारा 27 दिसंबर, 2024 तक भेजी जा सकती हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।