सीगल इंडिया का आईपीओ एक अगस्‍त को खुलेगा, प्राइस बैंड 380-401 रुपये प्रति शेयर

WhatsApp Channel Join Now
सीगल इंडिया का आईपीओ एक अगस्‍त को खुलेगा, प्राइस बैंड 380-401 रुपये प्रति शेयर


मुंबई/नई दिल्‍ली, 29 जुलाई (हि.स.)। ढांचागत क्षेत्र की कंपनी सीगल इंडिया लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) एक अगस्त, 2024 को खुलेगा। कंपनी ने इसके लिए मूल्‍य दायरा (प्राइस बैंड) 380-401 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी की योजना इसके जरिए 1,253 करोड़ रुपये जुटाने की है।

कंपनी ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि उसका आईपीओ एक अगस्त को खुलेगा और 5 अगस्त, 2024 को बंद होगा। कंपनी के मुताबिक 5 रुपये फेस वैल्‍यू प्रति इक्विटी शेयर का मूल्‍य दायरा 380-401 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। निवेशक न्यूनतम 37 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। कंपनी इस निर्गम से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल उपकरणों की खरीद और कर्ज भुगतान के अलावा सामान्य कंपनी जरूरतों के लिए करेगी।

सीगल इंडिया लिमिटेड आईपीओ में 684.25 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयरों की पेशकश के अलावा प्रवर्तकों एवं व्यक्तिगत शेयरधारकों की ओर से 568.41 करोड़ रुपये मूल्य के 1.42 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी लाएगी। आईपीओ का आकार 1,252.66 करोड़ रुपये आंका गया है। इसमें प्रवर्तक एवं प्रवर्तक समूह इकाइयों के अलावा व्यक्तिगत शेयरधारक कंवलदीप सिंह लूथरा अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं।

उल्‍लेखनीय है कि लुधियाना बेस्‍ड सीगल इंडिया लिमिटेड एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है, जिसने एलिवेटेड रोड, फ्लाईओवर, पुल, रेलवे ओवरब्रिज, टनल, हाईवे, मेट्रो, एक्सप्रेस-वे और रनवे जैसे स्पेशलाइज्ड स्ट्रक्चरल वर्क अनुभव के साथ-साथ देश के दस राज्यों में 34 से ज्यादा प्रोजेक्ट पूरे किए हैं। कंपनी के मुताबिक जून, 2024 तक उसे 9,470 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला हुआ था।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story