अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा नेटवर्क के संचालन समूह का सदस्य बना सीसीआई
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा नेटवर्क (आईसीएन) के संचालन समूह का सदस्य बन गया है। प्रतिस्पर्धा आयोग ने यह जानकारी दी है।
सीसीआई ने बुधवार को ‘एक्स’ पोस्ट पर दी सूचना में कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा नेटवर्क (आईसीएन) के संचालन समूह का सदस्य बन गया है। आईसीएन में 130 देशों की 140 प्रतिस्पर्धा नियामक एजेंसियां शामिल हैं। सीसीआई पहली बार आईसीएन के संचालन समूह का सदस्य बना है। यह सदस्यता दो साल के लिए हैं।
प्रतिस्पर्धा आयोग लगातार प्रयासों के बाद स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित आईसीएन वार्षिक सम्मेलन के दौरान अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा नेटवर्क के प्रतिष्ठित संचालन समूह में एक सदस्य के तौर पर शामिल हुआ है। आईसीएन के मुताबिक यह प्रतिस्पर्धा अधिकारियों के लिए नियमित संपर्क बनाए रखने और प्रतिस्पर्धा संबंधी व्यावहारिक चिंताएं दूर करने का एक खास, लेकिन अनौपचारिक स्थल मुहैया कराता है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।