सीबीआईसी ने जबरन वसूली के आरोपित बेंगलुरु में गिरफ्तार सीजीएसटी अधिकारियों को निलंबित किया

WhatsApp Channel Join Now
सीबीआईसी ने जबरन वसूली के आरोपित बेंगलुरु में गिरफ्तार सीजीएसटी अधिकारियों को निलंबित किया


नई दिल्‍ली, 13 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय अप्रत्‍यक्ष कर एवं सीमा शुल्‍क बोर्ड (सीबीआईसी) ने बेंगलुरु में कुछ केंद्रीय माल एवं सेवा कर सीजीएसटी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इन अधिकारियों को शहर की पुलिस ने जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया था।

सीबीआईसी ने शुक्रवार को ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर जारी एक बयान में कहा कि मीडिया रिपोर्टों के अनुसार बताया गया है कि बेंगलुरु में कुछ सीजीएसटी अधिकारियों ने कथित जबरन वसूली का सहारा लिया है। इसमें शामिल अधिकारियों को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सीबीआईसी ने कहा कि वह उन पुलिस अधिकारियों के संपर्क में है, जिन्होंने इन गिरफ्तार अधिकारियों को रिमांड पर लिया था।

केंद्रीय अप्रत्‍यक्ष कर एवं सीमा शुल्‍क बोर्ड ने कहा कि इस मामले में जांच के परिणाम के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सीबीआईसी पारदर्शी और व्यापार अनुकूल कर प्रशासन स्थापित करने के अपने प्रयास में आधिकारिक कदाचार के मामलों में शून्य सहिष्णुता की नीति का पालन करता है। इस बीच ईडी ने इन चारों गिरफ्तार जीएसटी अधिकारियों के खिलाफ धन शोधन का मामला दर्ज किया है। इन पर ईडी के अधिकारी बनकर यहां व्यवसायी से 1.5 करोड़ रुपये की जबरन वसूली करने का आरोप है।

उल्‍लेखनीय है कि बेंगलुरु ईस्ट क्षेत्र के बयप्पनहल्ली पुलिस थाने में एक व्यापारी द्वारा दर्ज अपहरण और जबरन वसूली की शिकायत के आधार पर बेंगलुरु नगर अपराध शाखा ने 11 सितंबर को सीजीएसटी के चार अधिकारियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार लोगों में जीएसटी के निरीक्षक और वरिष्ठ खुफिया अधिकारी रैंक के कर्मचारियों के अलावा एक अधीक्षक रैंक का अधिकारी भी शामिल है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story