कासाग्रैंड प्रीमियर बिल्डर ने आईपीओ के लिए सेबी के समक्ष दाखिल किया डीआरएचपी

WhatsApp Channel Join Now
कासाग्रैंड प्रीमियर बिल्डर ने आईपीओ के लिए सेबी के समक्ष दाखिल किया डीआरएचपी


कासाग्रैंड प्रीमियर बिल्डर ने आईपीओ के लिए सेबी के समक्ष दाखिल किया डीआरएचपी


नई दिल्ली, 23 सितंबर (हि.स.)। कासाग्रैंड प्रीमियर बिल्डर लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्‍यम से धन जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल की है। कंपनी की योजना इस आईपीओ के जरिए 1100 करोड़ रुपये जुटाने की है।

पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष दाखिल दस्‍तावेज के मुताबिक चेन्नई स्थित रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी कासाग्रैंड प्रीमियर बिल्डर लिमिटेड ने आईपीओ लाने के लिए अपना डीआरएचपी दाखिल किया है। कंपनी के मुताबिक 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंकित मूल्य वाला ये आईपीओ 1,000 करोड़ रुपये तक के नए निर्गम और प्रमोटर सेलिंग शेयरहोल्डर्स द्वारा 100 करोड़ रुपये तक की बिक्री का प्रस्ताव है।

इसमें अरुण एमएन और कासाग्रैंड लक्सर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 50-50 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों की बिक्री भी शामिल है। आवासीय क्षेत्र के सबसे बड़ा डेवलपर कासाग्रैंड प्रीमियर बिल्डर तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक प्रसिद्ध आवासीय ब्रांड है। इस कंपनी की 01 जनवरी 2017 से 31 मार्च 2024 की अवधि के दौरान लॉन्च के मामले में लगभग 24 फीसदी और मांग के मामले में लगभग 20 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है।

उल्‍लेखनीय है कि कासाग्रैंड लक्सर प्राइवेट लिमिटेड के पास भूमि अधिग्रहण से लेकर डिजाइन, निर्माण, विपणन और बिक्री तक पूरे प्रोजेक्ट विकास जीवनचक्र को कवर करने वाली आंतरिक विशेषज्ञता है। कंपनी ने बेंगलुरु, हैदराबाद और कोयंबटूर सहित अन्य दक्षिण भारतीय शहरों में भी विस्तार किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story