कैरारो इंडिया का आईपीओ खुला, 24 तक बोली लगा सकेंगे निवेशक

WhatsApp Channel Join Now
कैरारो इंडिया का आईपीओ खुला, 24 तक बोली लगा सकेंगे निवेशक


मुंबई/नई दिल्ली, 20 दिसंबर (हि.स.)। ऑटो पार्ट निर्माता कंपनी कैरारो इंडिया लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) निवेशकों के लिए शुक्रवार को निवेशकों के लिए खुल गया है। कैरारो इंडिया के इस इश्‍यू के लिए निवेशक 24 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 1250 करोड़ जुटाना चाहती है।

कैरारो इंडिया ने आईपीओ के लिए मूल्य का दायरा (प्राइस बैंड) 668-704 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी के मौजूदा निवेशक 1,250 करोड़ रुपये में 1.78 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए बेच रहे हैं। इस आईपीओ में निवेशक न्यूनतम 21 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 21 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं। कंपनी इस आईपीओ के लिए एक भी फ्रेश शेयर इश्यू नहीं कर रही है।

कैरारो इंडिया की योजना इस नए इश्‍यू के जरिए 1,250 करोड़ रुपये जुटाने की है। कैरारो इंडिया लिमिटेड के शेयर बॉम्बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) पर 30 दिसंबर, 2024 को सूचीबद्ध होंगे। आईपीओ से प्राप्‍त पूरी धन राशि कंपनी के बजाय सीधे कैरारो इंटरनेशनल एसई को ही मिलेगी।

उल्‍लेखनीय है कि कैरारो इंडिया लिमिटेड छोटे गियर से लेकर ट्रैक्टर असेंबली तक के कंपोनेंट के मैन्युफैक्चरिंग के निर्माण में माहिर है। ऑटो पार्ट निर्माता ये कंपनी ट्रांसमिशन सिस्टम को डिजाइन, प्रोड्यूस और बेचती है, जो मुख्य रूप से कृषि और निर्माण ऑफ-हाईवे वाहनों के लिए उपयोग में आते हैं। इसके अलावा यह ऑटोमोटिव, ट्रक, कृषि और निर्माण वाहनों सहित क्षेत्रों के लिए कई प्रकार के गियर बनाती है। ये कंपनी पुणे में दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट ऑपरेट करती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Share this story