कैट 8 मार्च को दिल्ली में करेगा लखपति दीदी महिला उद्यमी सम्मेलन

कैट 8 मार्च को दिल्ली में करेगा लखपति दीदी महिला उद्यमी सम्मेलन
WhatsApp Channel Join Now


कैट 8 मार्च को दिल्ली में करेगा लखपति दीदी महिला उद्यमी सम्मेलन


- देश के सभी राज्यों की 25 हजार लखपति दीदी इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगी

नई दिल्ली, 26 फरवरी (हि.स.)। केंद्र सरकार की ‘लखपति दीदी’ योजना को लेकर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) 8 मार्च को राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में ‘लखपति दीदी महिला उद्यमी महासम्मेलन’ करेगा।

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि रिटेल ट्रेड के महत्वपूर्ण अंग डायरेक्ट सेलिंग क्षेत्र के दो बड़े संगठनों एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटीटीज़ ऑफ़ इंडिया (एडीएसईआई) तथा फेडरेशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन (एफ़डीएसए) के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित महासम्मेलन में देश के सभी राज्यों की 25 हजार लखपति दीदी महिला उद्यमी भाग लेकर ‘धन्यवाद मोदी’ का जयघोष करेंगी।

एडीएसईआई के अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि डायरेक्ट सेलिंग व्यापार के लिए देश में पहली बार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय ने डायरेक्ट सेलिंग रूल्स बनाए हैं जिससे इस व्यापार से जुड़े लाखों लोगों में विशेष रूप से महिलाएं हैं। यह सभी महिलाएं लखपति दीदी हैं। लखपति दीदी कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री मोदी का बड़े स्तर पर सार्वजनिक रूप से धन्यवाद किया जाएगा।

खंडेलवाल ने कहा कि वर्तमान में करीब 50 हजार करोड़ के वार्षिक टर्नओवर के साथ इस क्षेत्र में सीधे 1.25 करोड़ से अधिक व्यक्तियों जिनमें लगभग 50 लाख से अधिक महिलाएं हैं। इनको स्व-व्यापार दिया जा रहा है। वहीं, इस व्यापार के ज़रिए अन्य लाखों लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से लाभ एवं रोज़गार मिल रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के संकल्पों के साथ मेल खाते हुए डायरेक्ट सेलिंग आत्मनिर्भर भारत, नारी शक्ति, डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, और मेक इन इंडिया जैसी पहलों के विजन को अमली जामा पहना जा रहा है। इस क्षेत्र ने भारत में उद्यमिता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के साथ ही राष्ट्र के आर्थिक विकास में योगदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story