कैट ने दिल्ली के तीन बाजारों को विकसित करने की घोषणा का किया स्वागत
-खंडेलवाल ने उप राज्यपाल वीके सक्सेना के निणर्य को सराहनीय कदम बताया
नई दिल्ली, 24 फरवरी (हि.स.)। कारोबारी संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना के दिल्ली के तीन प्रमुख मार्केट- कश्मीरी गेट, कमला मार्केट और श्रद्धानन्द मार्ग को पुन: विकसित करने के आदेश का स्वागत किया है।
कैट राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने शनिवार को एक बयान में शुक्रवार को तीन प्रमुख मार्केट- कश्मीरी गेट, कमला मार्केट और श्रद्धानन्द मार्ग को पुन: विकसित करने का उपराज्यपाल के आदेश का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के व्यापार तथा विकास में यह बहुत बड़ा कदम है। उपराज्यपाल के फैसले से इन ऐतिहासिक बाजारों का वैभव तो वापस होगा। वहीं, दूसरी ओर इन बाजारों की सुंदरता में वृद्धि होने से अन्य राज्यों से ज्यादा से ज्यादा लोग यहां सामानों को ख़रीदने आएंगे।
खंडेलवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर व्यापारियों को धोखा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दो साल पहले केजरीवाल ने दिल्ली के पांच बाज़ारों को दोबारा विकसित करने का ऐलान किया था, लेकिन उस घोषणा पर आज तक कोई अमल नहीं हुआ। खंडेलवाल और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विपिन आहूजा ने उपराज्यपाल को भेजे पत्र में कहा है कि इन मार्केटों के रिडेवलपमेंट के विषय में जल्द से जल्द इन बाज़ारों की मार्केट एसोसिएशन के साथ सलाह-मशविरा किया जाए।
कैट के प्रदेश महामंत्री देवराज बवेजा और आशीष ग्रोवर ने सक्सेना के शुक्रवार को दिल्ली के बाजारों के भ्रमण से उत्साहित होते हुए कहा कि इसी तरह पुरानी दिल्ली के अन्य अनेक बाजारों जिसमें सदर बाज़ार, नई सड़क, चावड़ीं बाज़ार, अजमेरी गेट, लाल कुआं, नया बाज़ार, खारी बावली, क़ुतुब रोड, तेलीवाड़ा, आज़ाद मार्केट, बड़ा हिन्दू राव, दरिया गंज आदि का भी विकास किया जाना जरूरी है, क्योंकि ये सभी बाज़ार मुग़लों के जमाने से हैं, जिनका अपना ऐतिहासिक स्वरूप है। इसके साथ ही देश की बड़ी थोक मंडियां होने के कारण इन बाज़ारों का अपना एक विशेष महत्व है।
कैट ने उपराज्यपाल से आग्रह किया कि इन बाज़ारों का दौरा भी किया जाए और किस प्रकार मार्केट एसोसिएशनों के साथ मिल कर इन बाज़ारों का कायाकल्प किया जा सकता है, उसकी भी योजना बनाई जाए।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।