कैट की अपील- व्यापारी एवं निर्यातक मालदीव के साथ व्यापार स्थगित करें
- प्रधानमंत्री के बारे में अपमानजनक टिप्पणियों के प्रति कैट के कड़े तेवर
नई दिल्ली, 08 जनवरी (हि.स.)। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने देशभर के व्यापारियों एवं निर्यातकों से मालदीव के साथ व्यापार संबंध तुरंत स्थगित करने की अपील की है। कैट ने यह अपील प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ मालदीव के कुछ मंत्रियों के अपमानजनक टिप्पणियों के प्रति कड़े तेवर अपनाते हुए की है।
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पर हाल की अपमानजनक टिप्पणियों क़तई स्वीकार्य नहीं है। इसके लिए मालदीव सरकार को सार्वजनिक माफ़ी मांगनी चाहिए। खंडेलवाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय संबंध बनाए रखने तथा आपसी व्यापार को जारी रखने के लिए यह ज़रूरी है कि संबंधों की मर्यादा रखी जाए, लेकिन मालदीव के ज़िम्मेदार लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के ख़िलाफ़ टिप्पणी कर उस मर्यादा को तार-तार किया है।
उन्होंने कहा कि दो देशों के बीच संबंध परस्पर विश्वास के होते हैं, जिससे दोनों के हित जुड़े होते हैं। इसलिए मालदीव के लोगों को टिप्पणी करने में सावधानी बरतनी चाहिए। कैट ने देश के व्यापारीयों से आग्रह किया है कि वे अपने व्यापार संबंधों के अंतरराष्ट्रीय प्रभावों को ध्यान में रख इस असम्मानपूर्ण आचरण के खिलाफ मालदीव के साथ व्यापारिक संबंधों को स्थगित करें।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।