रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह से मेरठ में हुआ तीन सौ करोड़ का कारोबार
मेरठ, 22 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या धाम में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूरा देश राममय हो गया है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह से मेरठ में व्यापार को भी तेज गति मिली है। 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा तक मेरठ में लगभग तीन सौ करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है।
मेरठ जनपद में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लोगों ने दीपावली की तरह मनाया। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र के अयोध्या आगमन का लोगों ने उत्सव मनाया। इससे मेरठ में कारोबार को भी नए पंख लग गए। सोमवार तक मेरठ में लगभग 300 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। इनमें सजावट का सामान, खाने-पीने का सामान, नए वाहनों की बिक्री, दीये, शोभायात्रा, मंदिरों में कार्यक्रम आदि का खर्च शामिल है।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय मीडिया प्रभारी विजय मान बताते हैं कि मेरठ में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा से व्यापार को नई गति मिली है। इसमें लोगों की आस्था ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसमें सोने-चांदी के राम मंदिर मॉडल, राम दरबार ज्वैलरी, राम नाम वाली हीरे की अंगूठी, कलश से लेकर पीले रंग की साड़ी, झंडे, दीपक, झालकर, झूमर, नए वाहन आदि पर लोगों ने दिल खोलकर खर्च किया है। मेरठ में लोगों ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन नए वाहनों को जमकर खरीदा। इसमें लगभग 350 से अधि कारों और 200 से अधिक दोपहिया वाहनों की लोगों ने सोमवार को डिलीवरी ली।
प्राण प्रतिष्ठा के कारण बढ़ाई शादियों की तिथि
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के कारण ही कई लोगों ने अपनी शादियों की तारीखों को भी आगे बढ़ा दिया। लोगों ने शादी के लिए 22 जनवरी के पावन दिन को चुना। इस कारण मेरठ में बैंकट हॉल, मैरीज होम, होटल बुक रहे।
व्यापारी नेता रजनीश कौशल के अनुसार, मेरठ में परिधानों, मिठाई, सर्राफा, मंदिरों में कार्यक्रम, शोभायात्राओं, भंडारा आयोजन, कलश यात्रा, झंडे, बैनर, दिये, झालर आदि पर लोगों ने मोटा पैसा खर्च किया है। मेरठ में थापरनगर, घोपला आदि स्थानों पर मिट्टी दीये बनाने के लिए मिट्टी की कमी पड़ गई। बड़ी संख्या में भंडारों का आयोजन होने के कारण हलवाई व कारीगर खाली नहीं मिले।
इसी तरह से टैंक हाउस, बैंड-बाजे, विवाह मंडप, धर्मशाला भी धार्मिक आयोजनों के कारण फुल चल रहे हैं। पंडित भी धार्मिक आयोजकों के कारण बहुत व्यस्त है। इसका सीधा प्रभाव व्यापार पर पड़ा है और लोगों की जमकर कमाई हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।