केवीआईसी ने योग दिवस पर की रिकॉर्ड 8.67 करोड़ रुपये की बिक्री

केवीआईसी ने योग दिवस पर की रिकॉर्ड 8.67 करोड़ रुपये की बिक्री
WhatsApp Channel Join Now
केवीआईसी ने योग दिवस पर की रिकॉर्ड 8.67 करोड़ रुपये की बिक्री


-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर खादी योग वस्त्र और मैट की बंपर बिक्री

नई दिल्ली, 26 जून (हि.स.)। देश के ग्रामीण क्षेत्रों के लाखों खादी कारीगरों के लिए योग दिवस विशेष खुशी लेकर आया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर खादी विकास और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने 8.67 करोड़ रुपये मूल्य के खादी योग वस्त्र और मैट की बिक्री की।

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने देशभर में 55 खादी संस्थाओं के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों को 8,67,87,380 रुपये मूल्य के 1,09,022 योग मैट और 63,700 योग पोशाक बेचीं।

केवीआईसी के अध्यक्ष मनोज कुमार ने आंकड़े जारी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 'ब्रांड पावर' ने योग के साथ-साथ खादी की भारतीय विरासत को लोकप्रिय बना दिया है। उन्होंने कहा कि खादी परिवार के लिए यह खुशी की बात है कि इस बार हमारे खादी कारीगरों द्वारा बनाए गए विशेष योग वस्त्र और मैट की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story