शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी, सेंसेक्स-निफ्टी 1 प्रतिशत से ज्यादा उछले
- निवेशकों को 1 दिन में 3.32 लाख करोड़ का मुनाफा
नई दिल्ली, 15 नवंबर (हि.स.)। ग्लोबल मार्केट की तेजी का असर आज घरेलू शेयर बाजार में भी देखने को मिला। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद से ही खरीदार लगातार हावी बने रहे। हालांकि दिन के पहले सत्र में बिकवाली का मामूली झटका भी लगा लेकिन दोपहर 1 बजे के थोड़ी देर बाद से ही खरीदारों का पूरी तरह से बाजार पर कब्जा हो गया, जिसकी वजह से शेयर बाजार 1 प्रतिशत से अधिक की मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1.14 प्रतिशत और निफ्टी 1.19 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में आईटी और मेटल सेक्टर के शेयरों में जम कर खरीदारी होती रही। इसी तरह ऑटो और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में भी जोरदार मजबूती दर्ज की गई। बाजार के सभी सेक्टोरल इंडेक्स आज हरे निशान में बंद हुए। ऑटोमोबाइल, कैपिटल गुड्स, आईटी, मेटल, रियल्टी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1 से लेकर 3 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी आज जम कर खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.91 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.13 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
शेयर बाजार में आज की तेजी के कारण बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में सवा तीन लाख करोड़ रुपये से भी अधिक की बढ़ोतरी हो गई। आज दिन भर के कारोबार के बाद इन कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़ कर 325.42 लाख करोड़ रुपये हो गया। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को इन कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 322.10 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह सिर्फ 1 दिन के कारोबार से ही शेयर बाजार के निवेशकों को करीब 3.32 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में आज कुल 3,884 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 2,276 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। दूसरी ओर 1,470 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा 138 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के सपाट स्तर पर बंद हुए। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में आज 2,118 शेयरों में कारोबार होता रहा। इनमें से 1,320 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में और 798 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 27 शेयर बढ़त के साथ और 3 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इसके अलावा निफ्टी में शामिल शेयरों में से 47 हरे निशान में और 3 लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 527.67 अंक की उछाल के साथ 65,461.54 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद से ही खरीदार बाजार पर हावी होते हुए नजर आए। हालांकि बीच-बीच में बिकवाली का झटका भी लगता रहा, जिसकी वजह से सेंसेक्स एक बार गिर कर 65,373.50 अंक तक भी आया। इसके बाद ज्यादातर समय खरीदार ही बाजार पर हावी बने रहे। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले 813.78 अंक की मजबूती के साथ 65,747.65 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि आखिरी वक्त में हुई मामूली बिकवाली के कारण ये सूचकांक ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे खिसक कर 742.06 अंक की बढ़त के साथ 65,675.93 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 207.85 अंक की मजबूती के साथ 19,651.40 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। पहले घंटे के कारोबार के दौरान बिकवाली का मामूली दबाव बनने के कारण ये सूचकांक लुढ़क कर 19,579.65 अंक के स्तर पर आया। इसके बाद ज्यादातर समय बाजार पर लिवालों का ही कब्जा बना रहा। बाजार में चौतरफा हो रही लिवाली के सपोर्ट से ये सूचकांक आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले 249.65 अंक की तेजी के साथ 19,693.20 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि आखिरी वक्त में हुए इंट्रा-डे सेटलमेंट की वजह से निफ्टी ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर 231.90 अंक की तेजी के साथ 19675.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पूरे दिन की कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से आयशर मोटर्स 5.57 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 3.75 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 3.67 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 2.80 प्रतिशत और इन्फोसिस 2.69 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर बजाज फाइनेंस 1.86 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 1.04 प्रतिशत और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 1.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।