चांदी ने लगाई जोरदार छलांग, एक बार फिर बना ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड

WhatsApp Channel Join Now
चांदी ने लगाई जोरदार छलांग, एक बार फिर बना ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड


नई दिल्ली, 20 जनवरी (हि.स.)। घरेलू सर्राफा बाजार में हाजिर चांदी ने आज जोरदार छलांग लगाई है। आज की तेजी के कारण ये चमकीली धातु पूरे देश में तीन लाख रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को पार गई। इसके साथ ही इस चमकीली धातु ने आज मजूबती का नया रिकॉर्ड भी बना दिया। देश के अलग-अलग हिस्सों में चांदी आज 8,100 रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर 10,200 रुपये प्रति किलोग्राम तक महंगी हो गई है। भाव में आई इस तेजी के कारण देश के अलग अलग सर्राफा बाजारों में आज चांदी 3,04,900 रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर 3,18,100 रुपये प्रति किलोग्राम तक के भाव पर बिक रही है।

दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी आज 10,200 हजार रुपये प्रति किलोग्राम उछल गई, जिसके कारण ये चमकीली धातु आज तीन लाख रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को पार कर 3,05,100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है। इसी तरह मुंबई, अहमदाबाद और कोलकाता में चांदी 3,04,900 रुपये के भाव पर कारोबार कर रही है। जबकि जयपुर, सूरत और पुणे में चांदी 3,05,200 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बनी हुई है।

बेंगलुरु में चांदी 3,05,400 रुपये के स्तर पर और पटना तथा भुवनेश्वर में 3,05,000 प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है। इसके अलावा हैदराबाद में चांदी 8,100 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ 3,17,800 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बिक रही है। देश में चांदी की सबसे अधिक कीमत आज भी चेन्नई में है, जहां ये चमकीली धातु आज 8,100 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी होकर 3,18,100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है।

जानकारों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी छलांग लगाते हुए 93.83 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया है। इस चमकीली धातु में निवेश करने की बात को लेकर अंतरराष्ट्रीय बाजार से लेकर घरेलु सर्राफा बाजार तक पॉजिटिव नोट्स बना हुआ है। वैश्विक स्तर पर मची हलचल के कारण बड़े निवेशकों ने सेफ इनवेस्टमेंट इंस्ट्रुमेंट के रूप में सोना और चांदी में अपना निवेश बढ़ा दिया है। इसके साथ ही चांदी की इंडस्ट्रियल डिमांड में भी और तेजी आने का अनुमान है। ऐसी स्थिति में चांदी के भाव में आगे भी तेजी जारी रहने की उम्मीद बनी हुई है।

कैपेक्स गोल्ड एंड इनवेस्टमेंट्स के सीईओ राजीव दत्ता का कहना है कि सोना और चांदी की कीमत पर सबसे ज्यादा असर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ग्रीनलैंड मसले को लेकर यूरोपीय देशों पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत का टैरिफ लगाने के ऐलान से पड़ा है। ट्रंप ने उन यूरोपीय देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी दी है, जिन्होंने ग्रीनलैंड पर अमेरिकी नियंत्रण का विरोध किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि 01 फरवरी 2026 से डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, फ्रांस, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम, नीदरलैंड और फिनलैंड से अमेरिका आने वाले सामान पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर जून तक कोई समझौता नहीं होता, तो ग्रीनलैंड से जुड़े विवाद को लेकर यूरोपीय देशों पर 25 प्रतिशत तक अतिरिक्त टैरिफ लगाए जा सकते हैं।

डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बाद यूरोपीय संघ (ईयू) के सांसद अमेरिका के साथ ईयू की ट्रेड डील की मंजूरी को रोकने की तैयारी कर रहे हैं। ट्रंप की धमकी के बाद तनाव बढ़ने से निवेशकों ने सेफ एसेट समझे जाने वाले सोने और चांदी में निवेश बढ़ा दिया है। इस वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार के साथ ही घरेलू सर्राफा बाजार में भी इन दोनों चमकीली धातुओं के भाव में तेजी का रुख बन गया है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

Share this story