सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में मामूली गिरावट

WhatsApp Channel Join Now
सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में मामूली गिरावट


नई दिल्ली, 12 जनवरी (हि.स.)। एक दिन की जोरदार तेजी के बाद घरेलू सर्राफा बाजार में आज हाजिर चांदी की कीमत में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट के बावजूद चेन्नई और हैदराबाद में चांदी पौने तीन लाख रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर के काफी करीब बनी हुई है। भाव में आई इस गिरावट के कारण देश के अलग-अलग सर्राफा बाजारों में आज चांदी 2,59,700 रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर 2,74,900 रुपये प्रति किलोग्राम तक के भाव पर बिक रही है।

दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में मामूली गिरावट आने के कारण आज ये चमकीली धातु 2,59,900 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है। इसी तरह मुंबई, अहमदाबाद और कोलकाता में चांदी 2,59,700 रुपये के भाव पर कारोबार कर रही है। जबकि जयपुर, सूरत और पुणे में चांदी 2,60,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बनी हुई है।

वहीं, बेंगलुरु में चांदी 2,60,200 रुपये के स्तर पर और पटना तथा भुवनेश्वर में 2,59,800 प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है। इसके अलावा हैदराबाद में चांदी 2,74,600 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बिक रही है। देश में चांदी की सबसे अधिक कीमत आज भी चेन्नई में है, जहां ये चमकीली धातु आज कमजोर होकर 2,74,900 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है।

साल 2025 में चांदी की कीमत में आई ऐतिहासिक तेजी के बाद फिलहाल सर्राफा बाजार में इस चमकीली धातु की कीमत में उतार-चढ़ाव जरूर हो रहा है, लेकिन मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंटरनेशनल से लेकर डोमेस्टिक मार्केट तक चांदी को लेकर पॉजिटिव नोट्स नजर आ रहे हैं। खासकर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड और ईरान को लेकर जो संकेत दिए हैं, उससे अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में हलचल की स्थिति बन सकती है। इसके साथ ही जनवरी के दूसरे पखवाड़े में चांदी की इंडस्ट्रियल डिमांड में भी और तेजी आने का अनुमान है। ऐसी स्थिति में चांदी के भाव में तेजी जारी रहने की उम्मीद बनी हुई है।

-------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

Share this story