यूएस-वेनेजुएला तनाव के कारण भड़की चांदी, चेन्नई में 9,200 रुपये तक बढ़ी कीमत
नई दिल्ली, 06 जनवरी (हि.स.)। अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बने तनाव के कारण घरेलू सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में तेजी का रुख नजर आ रहा है। ये चमकीली धातु आज देश के ज्यादातर सर्राफा बाजार में 1,100 रुपये प्रति किलोग्राम तक महंगी हो गई है। चेन्नई और हैदराबाद में इस चमकीली धातु ने 9,200 रुपये प्रति किलोग्राम तक की छलांग लगाई है। कीमत में आई इस तेजी के बाद देश के अलग-अलग सर्राफा बाजारों में आज चांदी 2,47,900 रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर 2,66,100 रुपये प्रति किलोग्राम तक के भाव पर बिक रही है।
दिल्ली में आज चांदी की कीमत 1,100 रुपये की तेजी के साथ 2,48,100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर है। इसी तरह मुंबई, अहमदाबाद और कोलकाता में चांदी 2,47,900 रुपये के भाव पर कारोबार कर रही है। जयपुर, सूरत और पुणे में चांदी 2,48,200 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बनी हुई है। बेंगलुरु में चांदी 2,48,400 रुपये के स्तर पर और पटना तथा भुवनेश्वर में 2,48,000 प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है।
इसके अलावा हैदराबाद में चांदी 9,200 रुपये महंगी होकर 2,66,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बिक रही है। देश में चांदी की सबसे अधिक कीमत आज भी चेन्नई में है, जहां ये चमकीली धातु आज 9,200 रुपये मजबूत होकर 2,66,100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। पिछले दस दिन के दौरान चांदी की कीमत में तेज उतार चढ़ाव दर्ज की गई है। 28 दिसंबर को चेन्नई में चांदी की कीमत 2,75,000 रुपये प्रति किलो के शीर्ष स्तर पर पहुंच गई थी। हालांकि, इस ऊंचाई पर पहुंचने के बाद मुनाफा वसूली शुरू हो जाने के कारण पिछले सप्ताह ये चमकीली धातु चेन्नई में 20 हजार रुपये टूट कर 2,55,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर तक गिर गई, लेकिन अब वेनेजुएला संकट के कारण चांदी की कीमत एक बार फिर तेज हो गई है।
टीएनवी फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ तारकेश्वर नाथ वैष्णव का कहना है कि अमेरिका और वेनेजुएला के बीच के तनाव के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी के प्रति निवेशकों का रुझान काफी ज्यादा बढ़ गया है। सेफ इनवेस्टमेंट इंस्ट्रुमेंट के रूप में निवेशकों ने सोना और चांदी की खरीदारी तेज कर दी है। इसके साथ ही पिछले दो दिन से लंदन सिल्वर मार्केट में चांदी की सप्लाई भी करीब 30 प्रतिशत तक घट गई है। ऐसा होने के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत 78.74 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक पहुंच गई है। जानकारों का कहना है कि अगर जल्दी ही यूएस और वेनेजुएला के बीच बने तनाव का निपटारा नहीं हुआ, तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी 90 से 95 डॉलर प्रति औंस तक भी पहुंच सकती है, जिसका असर भारतीय बाजार में भी नजर आ सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

