शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी उछले
- निवेशकों को 1 दिन में 7.93 लाख करोड़ का मुनाफा
नई दिल्ली, 14 मार्च (हि.स.)। वीकली एक्सपायरी के दिन घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा। आज के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी लेकिन दिन के पहले सत्र में ही तेजड़ियों ने अपना जोर बना दिया, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में तेजी आ गई। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.46 प्रतिशत और निफ्टी 0.68 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार के दौरान एनर्जी, पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइज और मेटल सेक्टर के शेयरों में जम कर खरीदारी होती रही। इसी तरह फार्मास्यूटिकल्स, आईटी, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। दूसरी ओर, बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.28 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 3.11 प्रतिशत की उछाल के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज बाजार में आई तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 8 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 380.09 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 372.16 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 7.93 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,958 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,732 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,142 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 84 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,243 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,828 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 415 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 18 शेयर बढ़त के साथ और 12 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 35 शेयर हरे निशान में और 15 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 191.79 अंक की कमजोरी के साथ 72,570.10 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक 264.70 अंक टूट कर 72,497.19 अंक के स्तर तक गिर गया। लेकिन इसके बाद खरीदारों ने बाजार में लिवाली का जोर बना दिया, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने रफ्तार पकड़ ली। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से दोपहर 12 बजे के थोड़ी देर बाद ये सूचकांक 602.41 अंक की मजबूती के साथ आज के सबसे ऊपरी स्तर 73,364.30 अंक तक पहुंच गया। हालांकि दिन के दूसरे सत्र में मुनाफावसूली होने के कारण सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 267.02 अंक गिर कर 335.39 अंक की मजबूती के साथ 73,097.28 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 15.15 अंक की कमजोरी के साथ 21,982.55 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही मंदड़ियों के एक्टिव हो जाने के कारण ये सूचकांक 80.20 अंक लुढ़क कर 21,917.50 अंक तक आ गया। लेकिन इसके बाद खरीदारों ने अपना जोर बना दिया, जिसकी वजह से ये सूचकांक दिन के दूसरे सत्र की शुरुआत में ही 206.90 अंक की मजबूती के साथ 22,204.60 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बाजार में मुनाफावसूली भी होती नजर आई, जिसके कारण निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर से करीब 50 अंक टूट कर 148.95 अंक की मजबूती के साथ 22,146.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शहरों में से अडाणी एंटरप्राइजेज 6.24 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 4.82 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 3.62 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 3.60 प्रतिशत और ओएनजीसी 3.09 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, एक्सिस बैंक 2.05 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 1.72 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.95 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.91 प्रतिशत और टाटा स्टील 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।