तीन दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में लौटी तेजी
- निवेशकों को 1 दिन में 1.71 लाख करोड़ का फायदा
नई दिल्ली, 4 अगस्त (हि.स.)। लगातार तीन दिन तक गिरावट का सामना करने के बाद आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा। बाजार ने आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ की थी। दिनभर के कारोबार में कई बार बिकवाली का दबाव भी बनता नजर आया, लेकिन खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लगातार हरे निशान में बने रहे। दिनभर की खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 0.74 प्रतिशत और निफ्टी 0.70 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में आईटी सेक्टर के शेयरों में जोरदार खरीदारी होती रही। इसी तरह सर्विसेज, फार्मास्यूटिकल, टेलीकॉम, इंफ्रास्ट्रक्चर, मेटल और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में भी खरीदारी का रुख बना रहा। दूसरी ओर रियल्टी, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, ऑटोमोबाइल और पावर सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी आज खरीदारी का जोर बना रहा। इसकी वजह से बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.65 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज के कारोबार में आई तेजी के कारण बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1.71 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़ कर 304 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को इन कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 302.29 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह आज के कारोबार से शेयर बाजार के निवेशकों को करीब 1.71 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में कुल 3,720 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 2,236 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 1,335 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गई। इसके अलावा 149 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,043 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग होती रही। इनमें से 1,319 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में और 724 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 शेयर तेजी के साथ और 20 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 18 बढ़त के साथ हरे निशान में और 12 कमजोरी के साथ लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 212.87 अंक मजबूती के साथ 65,453.55 अंक के स्तर पर खुला। बाजार में आज दिनभर खरीदार हावी नजर आए। हालांकि बिकवाली का दबाव भी लगातार बनता नजर आया, जिसकी वजह से सेंसेक्स की चाल में भी लगातार उतार-चढ़ाव बना रहा। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 558.59 अंक की छलांग लगा कर 65,799.27 अंक तक पहुंचा। वहीं बिकवाली के दबाव में इसने 65,387.18 अंक तक का गोता भी लगाया। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 480.57 अंक की मजबूती के साथ 65,721.25 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 81.15 अंक की बढ़त के साथ 19,462.80 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के कारण इस सूचकांक की चाल में भी लगातार उतार-चढ़ाव बना रहा। खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी 157.20 अंक की मजबूती के साथ 19,538.85 अंक तक पहुंचा, जबकि बिकवाली के दबाव में 19,436.45 अंक तक लुढ़क भी गया। पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद निफ्टी ने 135.35 अंक की तेजी के साथ 19,517 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
दिनभर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से सिप्ला 3.77 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 3.31 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 2.84 प्रतिशत, विप्रो 2.30 प्रतिशत और भारती एयरटेल 2.06 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2.91 प्रतिशत, बजाज ऑटो 2.37 प्रतिशत, बीपीसीएल 2.07 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.98 प्रतिशत और मारुति सुजुकी 0.77 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।