बीएसई का दूसरी तिमाही में मुनाफा चार गुना उछल कर 118 करोड़ रुपये

बीएसई का दूसरी तिमाही में मुनाफा चार गुना उछल कर 118 करोड़ रुपये
WhatsApp Channel Join Now


बीएसई का दूसरी तिमाही में मुनाफा चार गुना उछल कर 118 करोड़ रुपये


मुंबई/नई दिल्ली, 11 नवंबर (हि.स.)। देश का प्रमुख शेयर बाजार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। जुलाई-सितंबर तिमाही में बीएसई का मुनाफा चार गुना उछल कर 118 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बीएसई का शुद्ध लाभ 29.4 करोड़ रुपये रहा था।

बीएसई ने शनिवार को जारी एक बयान में बताया कि दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ चार गुना होकर 118 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बीएसई को 29.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। बीएसई के मुताबिक जुलाई-सितंबर तिमाही में एक्सचेंज का राजस्व 53 फीसदी बढ़ कर रिकॉर्ड 367 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 240 करोड़ रुपये था।

इसी तरह इक्विटी खंड में एक्सचेंज का औसत दैनिक कारोबार बढ़कर 5,922 करोड़ रुपये हो गया, जो सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही में 4,740 करोड़ रुपये था। बीएसई के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुंदरमन राममूर्ति ने कहा कि हम मानव संसाधनों, नए उत्पादों, प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचे आदि के विकास में निवेश करना जारी रखेंगे। इस प्रकार दीर्घकालिक विकास शेयरधारकों को आगे बढ़ाने और वाइब्रेंट बीएसई 2025 के अपने मिशन को पूरा करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story