नए शिखर पर पहुंचा बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन
- 300 लाख करोड़ के करीब पहुंचा बीएसई का मार्केट कैप
नई दिल्ली, 30 जून (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में आई तेजी के कारण सेंसेक्स और निफ्टी ने तो आज तेजी के नए-नए रिकॉर्ड बनाए ही, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का मार्केट कैपीटलाइजेशन भी आज अभी तक के सर्वोच्च स्तर तक पहुंच गया। बीएसई का मार्केट कैप अपने इतिहास में पहली बार 300 लाख करोड़ रुपये के काफी करीब पहुंच गया। आज के कारोबार में शुरुआत से ही हो रही खरीदारी के कारण बीएसई का मार्केट कैप आज करीब 2.37 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 296.48 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया।
पूरे दिन का कारोबार खत्म होने के बाद बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपीटलाइजेशन बढ़कर 2,96,48,118.86 करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया. जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपीटलाइजेशन 2,94,11,131.69 करोड़ रुपये था। इस तरह सिर्फ आज की रैली के कारण ही निवेशकों की संपत्ति में करीब 2,36,987.17 करोड़ रुपये यानी 2.37 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया।।
इसके पहले 21 जून को बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपीटलाइजेशन 2,94,36,594.50 करोड़ रुपये के स्तर तक पहुंचा था। लेकिन इसके अगले ही कारोबारी दिन बिकवाली के दबाव की वजह से बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपीटलाइजेशन घट गया था।
उल्लेखनीय है कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को इस ऊंचाई तक ले जाने में हाल के दिनों में टीसीएस, एचसीएल टेक्नोलॉजी, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, विप्रो, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के शेयरों का प्रमुख योगदान रहा है। आईटी सेक्टर के शेयरों की तेजी ने घरेलू शेयर बाजार को जोरदार मजबूती दी है, जिसकी वजह से मुंबई स्टॉक एक्सचेंज पहली बार 300 लाख करोड़ रुपये के स्तर के काफी करीब पहुंचने में सफल रहा है।
बाजार के जानकारों का मानना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था के फंडामेंटल्स की मजबूती के कारण आने वाले दिनों में घरेलू शेयर बाजार में लगातार तेजी का रुख दिखाई पड़ सकता है। हालांकि विशेषज्ञों का ये भी कहना है कि अगले कारोबारी सप्ताह में मुनाफावसूली के चक्कर में बाजार को मामूली झटका भी लग सकता है, लेकिन लॉन्ग टर्म में बाजार में तेजी जारी रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।