भारत-ब्रिटेन के बीच एफटीए पर बातचीत का अगला दौर सोमवार से

WhatsApp Channel Join Now
भारत-ब्रिटेन के बीच एफटीए पर बातचीत का अगला दौर सोमवार से


भारत-ब्रिटेन के बीच एफटीए पर बातचीत का अगला दौर सोमवार से


नई दिल्ली, 08 अक्टूबर (हि.स.)। भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) पर बातचीत का अगला दौर सोमवार से शुरू होगा। ब्रिटेन का 30 सदस्यीय एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल भारत के साथ शेष मुद्दों पर वार्ता शुरू करेगा। दोनों देशों ने हाल ही में 13वें दौर की बातचीत संपन्न की है।

अधिकारी सूत्रों ने रविवार को दी जानकारी में कहा कि ब्रिटेन का 30 सदस्यीय आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल एफटीए के शेष मुद्दों पर सोमवार से भारतीय दल के साथ इसके अगले दौर की बातचीत शुरू करेगा। दोनों देश एक अंतरिम मुक्त व्यापार क्षेत्र पर विचार कर रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप अधिकांश वस्तुओं पर टैरिफ कम हो जाएगा।

उल्लेखीनय है कि भारत और ब्रिटेन ने 2022 में औपचारिक मुक्त व्यापार समझौता वार्ता शुरू की थी। दोनों देशों के बीच निवेश पर एक अलग समझौते (द्विपक्षीय निवेश संधि) के तहत बातचीत की जा रही है। वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल के नेतृत्व में एक दल वार्ता को गति देने के लिए पिछले हफ्ते लंदन गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story