बजट से पहले शेयर बाजार में रही तेजी, सेंसेक्स 59,549 के करीब

WhatsApp Channel Join Now


नई दिल्ली, 31 जनवरी (हि.स.)। बजट से पहले हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 49.49 अंक यानी 0.83 फीसदी उछलकर 59,549.90 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 13.20 अंक यानी 0.075 फीसदी की तेजी के साथ 17662.15 पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान बैंक और वित्तीय संस्थानों के शेयरों का बोलबाला रहा। कारोबारी सत्र में बैंकिंग, ऑटो, सरकारी बैंकों, एफएमसीजी, मेटल्स, मीडिया, एनर्जी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में खरीदारी रही, जबकि आईटी, हेल्थकेयर और फार्मा सेक्टर के शेयरों में बिकवाली रही है। इसके साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 शेयर तेजी के साथ और 14 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इसी तरह निफ्टी के 50 शेयरों में से 24 शेयर तेजी के साथ और 26 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबारी सत्र में महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.41 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 3.09 फीसदी, पावर ग्रिड 3.02 फीसदी, एसबीआई 2.85 फीसदी, आईटीसी 2.21 फीसदी, टाइटन कंपनी 1.99 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.94 फीसदी और एनटीपीसी के शेयरों में 1.36 फीसदी की तेजी रही, जबकि टीसीएस 2.27 फीसदी, बजाज फाइनेंस 2.26 फीसदी, टेक महिंद्रा 2 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.43 फीसदी, सन फार्मा 1.30 फीसदी, एचडीएफसी 0.91 फीसदी और विप्रो 0.89 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले सोमवार को कारोबार के अंत में बीएसई का सेंसेक्स 169.51 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 59,500.41 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का निफ्टी 44.60 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 17,648.95 के स्तर पर बंद हुआ था।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story