बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने ज्वेलरी शोरूम का किया शुभारम्भ
बीकानेर, 24 जून (हि.स.)। बॉलीवुड स्टार मलाइका अरोड़ा ने सोमवार को बीकानेर में कल्याण ज्वैलर्स के नए शोरूम का शुभारंभ किया।
शोरूम के उद्घाटन के अवसर पर रोमांचित प्रशंसकों को संबोधित करते हुए मलाइका ने कहा कि बीकानेर में आज कल्याण ज्वैलर्स के नए शोरूम का उद्घाटन करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है।
बीकानेर के इस नए शोरूम के बारे में जानकारी देते हुए कल्याण ज्वैलर्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर रमेश कल्याणरमन ने कहा कि बीकानेर में हमारे नए शोरूम के लॉन्च के साथ, हमारा उद्देश्य एक खास ईको सिस्टम बनाते हुए अपने ग्राहकों की विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करना है, जिससे उनका खरीदारी का अनुभव बेहतर हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।